Monday , October 28 2024

औरैया, मकान में चोरों ने घुसकर की चोरी* *०कमरे में रखे बैग से नकदी तथा एक जोड़ी पायल चुराई।*

*औरैया, मकान में चोरों ने घुसकर की चोरी*

*०कमरे में रखे बैग से नकदी तथा एक जोड़ी पायल चुराई।*

*०घर मे माँ और बेटी अकेली थी दो दिन पहले पति काम करने बाहर चला गया*

*०सूचना पर पहुंची पुलिस को रोड़ के नीचे एक बाइक भी मिली।*

*फफूंद,औरैया।* बुधवार की बीती रात फफूंद अछल्दा मार्ग पर एक गाँव के सामने रोड़ पर बने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया,घर मे माँ बेटी अकेली थी। घटना स्थल पर रोड़ के नीचे पुलिस को एक बाइक भी पड़ी मिली जिसको पुलिस थाने ले गई। थाना क्षेत्र के गाँव हसनपुर निवासी सुरेन्द्र ने पिछले महीने फफूंद अछल्दा रोड़ पर गाँव सहदुल्लापुर के सामने नया मकान बनवाया है,पत्नी सुहागवती व बेटी रचना साथ नए मकान में रहती है। सुहागवती ने जानकारी देते हुए बताया कि पति दो दिन पहले काम करने के लिए दिल्ली चले गए। बुधवार की बीती रात किसी ने दो बार घर का मैन दरवाजा खटखटाया हम माँ बेटी जाग गए लेकिन दरवाजे पर नही गए,आँगन का दरवाजा भी डर के कारण बन्द कर दिया और चुपचाप लेटे रहे। रात लगभग एक बजे आँगन का दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो कमरे का दरवाजा खुला था शंका होने पर अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखा बैग खुला था कुछ कपड़े फैले पड़े थे,बैग के अंदर रखे हैण्डपर्स में रखे 6 हजार रुपये तथा बटुआ में रखी एक जोड़ी पायल चोरो ने चोरी कर लिए।गृहस्वामिनी के अनुसार चोर दीवार से होकर घर की छत पर चढ़े और जीने के रास्ते घर मे उतर आए। अकेली होने के कारण माँ और बेटी बुरी तरह से भयभीत हो गई थी घर के अंदर से महिला ने चुपचाप अपने ससुर,जेठ को फोन किया जानकारी होने पर रात में ही गाँव हसनपुर सहदुल्लापुर के ग्रामीण इकठ्ठे हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। घर के सामने रोड़ के किनारे से एक बाइक रोड़ के नीचे गिर पड़ी थी। बाइक किसकी थी यह किसी को पता नही था घटना स्थल पर पुलिस के आनेपर ग्रामीणों ने बाइक भी पुलिस को दिखाई ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने गढ्ढे में पड़ी बाइक निकलवाई औऱ रात को ही थाने ले गई। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि चोरी की घटना सन्दिग्ध लग रही है। अभी तहरीर नही मिली है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता