*औरैया, अटल आश्रय ग्रह के समीप हुआ पौधारोपण*
- *० आसपास के दुकानदारों को सौंपी गई देखभाल की जिम्मेदारी*
*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत क्लीन औरैया ग्रीन औरैया को दृष्टिगत रखते हुए गत् वर्षो की भांति इस वर्ष भी छायादार, लंबी आयु व सर्वाधिक आक्सीजन देने वाले पौधों के पौधारोपण हेतु जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य- 5100 पौधों का पौधारोपण के अंतर्गत यमुना तट मार्ग, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, स्कूल कॉलेज, महाविद्यालयों, पार्कों आदि सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण अभियान निरंतर चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 22 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को प्रातः 7 बजे अटल आश्रय गृह के समीप सार्वजनिक मार्ग पर समिति के सदस्यों द्वारा ट्री गार्ड के साथ कदम, चितवन, पकड़िया व अशोक के पौधों का पौधारोपण किया गया, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकट ने बताया कि पेड़-पौधे से हमें जीवनदायिनी प्राण वायु के साथ तमाम दुर्लभ औषधियां, फल, फूल, मावा व लकड़ी आदि चीजें सुगमता से प्राप्त होती हैं, पेड़ पौधों से तमाम जीव-जंतुओं को भोजन व रहने आश्रय मिलता है, पेड़ पौधे वर्षा करने में सहायक होते हैं, हमारे जीवन में पर्यावरण व पेड़ पौधों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। इनकी अनदेखी से पर्यावरण असंतुलित हो रहा है, लोगों को निरोग व प्रसन्न चित्त रहने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण कर प्रकृति का श्रंगार करना चाहिए, तथा जागरूक लोगों को पेड़ पौधों के महत्व के बारे में बताते हुए पौधारोपण हेतु प्रेरित करना चाहिए। पौधारोपण अभियान में प्रमुख रूप से अन्नू यादव, संदीप पोरवाल, सभासद छैया त्रिपाठी, आदित्य पोरवाल, आनन्द गुप्ता डाबर, नितिन वर्मा, रानू पोरवाल, कपिल गुप्ता, अर्पित गुप्ता, सर्वेश कुमार वर्मा, सतीश पोरवाल, प्रमोद कुमार वर्मा, देवदास सोनी, रामचंद्र वर्मा व योगेश कुमार वर्मा आदि पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता