*औरैया, धोखाधड़ी कर निकाले गये 20 हजार पुलिस ने कराए वापस*
*औरैया* पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के मार्गदर्शन में साइबर सेल औरैया द्वारा धोखाधड़ी कर फोन पे के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 20 हजार रुपये पीडिता को वापस कराये गये। अवगत कराना है कि शिकायतकर्ता/पीड़िता कुमारी कृतिका पुत्री मानसिंह निवासिनी सत्तेश्वर, गायत्री नगर थाना कोतवाली औरैया, जिला औरैया द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर शिकायती/प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरे फोन पे के माध्यम से मेरे खाते से रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा निकाल लिये गये है। पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल औरैया को विधिक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। साइबर सेल औरैया द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई , जिसके फलस्वरूप शिकायतकर्ता के खाते से निकाले गये 20 हजार रुपये शिकायतकर्ता को वापस प्राप्त करा दिये गये। रुपये वापस मिल जाने पर शिकायतकर्ता कुमारी कृतिका द्वारा पुलिस अधीक्षक व साइबर सेल टीम औरैया की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया। रुपए दिलाने में साइबर सेल टीम औरैया सत्येन्द्र सिंह यादव, प्रभारी साइवर सेल, आरक्षी विजय कुमार, साइबर सेल टीम औरैया, आरक्षी अनुराग मिश्रा, साइबर सेल टीम औरैया,आरक्षी आशीष बरूआ साइवर हेल्प डेस्क पुलिस मुख्यालय,औरैया आदि शामिल रहे। प्रभारी साइबर सेल ने आम जनमानस को सावधान करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की अन्जान काल से सावधान रहे , किसी प्रकार के लालच में न आयें, बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी व ओटीपी किसी से शेयर न करें तथा किसी भी साइबर अपराध के सम्बन्ध में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 व साइबर सेल औरैया के मोबाइल नम्बर 7839864119 पर सम्पर्क करें।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता