Monday , October 28 2024

औरैया, शेमफोर्ड स्कूल के पहले बैच ने 12 वीं में लहराया परचम, 96.2 प्रतिशत के साथ, 10 वीं में उत्कर्ष बने टॉपर*

*औरैया, शेमफोर्ड स्कूल के पहले बैच ने 12 वीं में लहराया परचम, 96.2 प्रतिशत के साथ, 10 वीं में उत्कर्ष बने टॉपर*

*सीबीएसई 2021-22 सत्र की दोनों परीक्षा में 100 प्रतिशत रहा स्कूल का रिज़ल्ट*

*12वीं में उत्कर्ष मिश्रा को मैथ्स में 100 में 100 अंक किये प्राप्त*

*औरैया।* शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के 12 स्कूल के 12 वीं कक्षा के पहले बैच ने सीबीएसई रिज़ल्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल के साथ औरैया का नाम भी रोशन करने वाले इस पहले बैच का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। उत्कर्ष मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैथ्स में 100 में 100 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, 10 वीं कक्षा का भी परिणाम सौ फीसद रहा। इसमें उत्कर्ष गौतम 97 पर्सेंट अंक लेकर स्कूल टॉपर बने। कक्षा 12वीं में फिजिक्स में शेमफोर्ड का परचम लहराते हुए उत्कर्ष मिश्रा ने 95 अंक प्रात किए हैं। केमिस्ट्री में उनका स्कोर 91 और इंग्लिश में 92 रहा। उत्कर्ष नॉन मेडिकल श्रेणी में स्कूल टॉपर बने। उन्होंने कुल 93.2 पर्सेंट अंक प्राप्त किए हैं। उत्पल गौतम ने भी स्कूल को गौरव की अनुभूति करते हुए नॉन मेडिकल श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्हें कुल 92 पर्सेंट अंक मिले हैं। दोनों परीक्षाओं में स्कूल के शानदार प्रदर्शन पर चेयरमैन डॉ. अनिल हाडा ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि कोरोना के कठिन समय में विद्यार्थियों ने जिस लगन और परिश्रम के साथ पढ़ाई की और स्कूल का नाम रोशन किया, वह प्रशंसनीय है। स्कूल के संस्थापक और प्रबंधक देवेंद्र गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई देते हुए विश्वास दिलाया कि औरैया में टॉप क्लास एजुकेशन के लक्ष्य को पूरा करने में शेमफोर्ड स्कूल यूं ही प्रतिबद्ध रहेगा। प्रिंसिपल डॉ. मीनाक्षी नरूला ने विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ बच्चों के ओवरऑल डेवलपमेंट पर भी स्कूल विशेष ध्यान दे रहा है।12वीं में उत्पल ने केमिस्ट्री में 94, मैथ्स में 92 और फिजिक्स में 91 अंक हासिल किए हैं।विशाल शुक्ला ने भी केमिस्ट्री में शानदार प्रदर्शन के साथ 93 पर्सेंट अंक हासिल किए हैं।ह्यूमैनिटीज में ग्रेसी गुप्ता 81.4 पर्सेंट के साथ शीर्ष पर रही हैं।को 90 पर्सेंट अंक मिले। साइंस में उत्कर्ष ने बाजी मारी और 95 पर्सेंट अंक हासिल किए। सूर्य प्रताप सिंह को 93 पर्सेंट अंक मिले।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता