*गौहानी गांव से दो टोलियों में कांवरिया ने श्रृंगी ऋषि धाम को किया प्रस्थान*
चकरनगर/इटावा। गांव गौहानी से सावन के पुनीत मास में कांवर भरने के लिए कई श्रद्धालु टोली बनाकर महान्त पवन कुमार तिवारी की महंती स्वीकार करते हुए श्रृंगी ऋषि धाम के लिए प्रस्थान किया।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार विकासखंड चकरनगर के गांव गौहानी से दो टोलियों में शिव भक्त काँबर भरने के लिए श्रृंगी ऋषि धाम के लिए प्रस्थान कर दिया है।यह लोग अपना पवित्र श्री गंगाजल भरकर कंवर गांव के स्थापित प्राचीन मंदिर शिव मंदिर दीक्षित जी की बगिया के पास स्थित है वहां पर और दूसरी टोली के शिव मंदिर पकरिया वाले के पास चढ़ा कर अपनी अपनी मनौती मनाएंगे। जब यह कांवरिया घर से शुभ मुहूर्त के साथ चंदन वंदन और अभिनंदन करते हुए बाहर निकले शिव मंदिर पर एकत्रित होकर दोहा,चौपाई और हर-हर महादेव की गूंज से वातावरण शिवभक्त मयी बना दिया। उसके बाद यह सभी शिवभक्त अपनी अपनी टोली के महंतों के दिशा निर्देशन के अनुसार काँबर भरने के लिए श्रृंगी ऋषि धाम प्रस्थान कर चुके हैं। ग्राम वासियों ने इनका विदाई समारोह बहुत ही सुंदर तरीके से आरती और चंदन वंदन करते हुए किया।