Friday , October 18 2024

फिरोजाबाद पालिका ने कई इलाकों में कराया एंटीलारवा का छिड़काव

नरेंद्र वर्मा

शिकोहाबाद। जिले में फैल रहे डेंगू और वायरल फीवर से निजात पाने के लिए नगर पालिका द्वारा कई इलाकों में एंटीलारवा का छिड़काव कराने के साथ ही कर्मचारियों से क्षेत्र में साफ सफाई पर जोर दिया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से कहा कि जो भी सफाई कर्मी अपने क्षेत्र में कार्य पर नहीं मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

बुधवार को अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार के निर्देशन में वार्ड संख्या 7 में प्रतापपुर रोड, मलिखानपुर तिराहा, जैन भट्टा के सामने, न्यू गिहार कॉलोनी के साथ ही खाली पड़े जलभराव वाले प्लाटों में पालिका के कर्मचारियों ने एंटीलारवा का छिड़काव किया। यह कार्य सफाई निरीक्षक कुलदीप कुमार की देखरेख में किया गया। इस दौरान पालिका ने लोगों को घर के आसपास पानी एकत्रित न होने देने तथा कूलर के पानी को बदलते रहने के साथ ही सोते समय फुल बाजू की शर्ट पहनने तथा मच्छरदानी के प्रयोग के प्रति जागरूक किया। सफाई निरीक्षक ने लोगों से कहा कि आपकी सावधानी से घातक बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके साथ ही पालिका के कर्मचारियों ने अन्य मोहल्लों और गलियों के साथ खाली प्लाटों में एंटीलारवा का छिड़काव कराया। इस दौरान पालिका ने विशेष सफाई अभियान प्रारंभ कर दिया है। जिससे घरों के पास उगी झाड़ियों को काटने तथा क्षेत्र में साफ सफाई के निर्देश दिये हैं। अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कर्मचारियों को हिदायत दी है कि सभी कर्मचारी अपने क्षेत्र में कार्य करें। लापरवाही मिलने पर कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान सभासद प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह और नानक चंद्र कश्याप का सहयोग रहा।