Saturday , November 23 2024

महबूबा मुफ्ती ने रामनाथ कोविंद पर कसा तंज़ कहा-“भारतीय संविधान को कई बार रौंदा गया…”

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकी महबूबा मुफ्ती ने अपने बयान से पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर निशाना साधा है। द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में देश के 15वें राष्ट्रपति के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

मुर्मू के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, ”निर्वतमान राष्ट्रपति अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़कर जा रहे हैं, जिसमें भारतीय संविधान को कई बार रौंदा गया। चाहे वह, अनुच्छेद 370, सीएए (संशोधित नगारिक कानून) को रद्द करना हो या अल्पसंख्यकों तथा दलितों को बेधड़क निशाना बनाना, उन्होंने भारतीय संविधान की कीमत पर भाजपा के राजनीतिक मकसदों को पूरा किया।”

महबूबा का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  अपने पीछे काफी कुछ यादगार विरासत छोड़कर जा रहे हैं। महबूबा ने पूर्व राष्ट्रपति के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि वे बीजेपी के राजनीतिक एजेंडे को पूरा कर रहे थे।इससे पहले कल महबूबा मुफ्ती ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था.