*औरैया, सरकारी राशन की दुकान पर डीलर द्वारा सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार*
*बिधूना,औरैया।* जिले के बिधूना विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत राशन की दुकान पर दुवाह, महू, गोणा, पूर्वा, ककराही गाँव के ग्रामीणों को राशन मिलता है। ग्रामीण गायत्री देवी,ब्रजेश सिंह, अंजना देवी, पूनम, महेश सेंगर ने बताया कि कोटेदार रामविलास पिछले कई माह से सरकारी राशन पर पैसे वसूल रहा है। जिस पर अंत्योदय कार्ड पर 2 किलो चीनी के नाम पर 50 रुपये वसूल रहा है व अंत्योदय कार्ड पर यूनिट के आधार पर राशन दे रहा है। वही पात्र गृहस्थी कार्ड पर 10 रुपये वसूल कर कार्ड पर यूनिट कम के साथ तौल में कम राशन दे रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने वीडियो वायरल कर सप्लाई इंस्पेक्टर संतोष कुमार से की। सप्लाई इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है। कार्यवाही होगी। लेकिन ऐसा पहले भी हो चुका है डीलर पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता