Monday , October 28 2024

भरथना,इटावा। शासन के निर्देश पर ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यक्रम की सफलता के लिए भरथना नगर पालिका परिषद कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

  1. *हर घर फहराएगा तिरंगा-शहीदों को करेंगे नमन*

भरथना,इटावा। शासन के निर्देश पर ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यक्रम की सफलता के लिए भरथना नगर पालिका परिषद कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में चर्चा उपरान्त आगामी माह 11 अगस्त से 17 अगस्त तक की कार्ययोजना को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में सभी व्यापारियों, समाजसेवी संस्थाओं, भूतपूर्व सैनिकों, सभासदगणों एवं अन्य सभी गणमान्य नागरिकों से सहयोग की अपील भी की गई।
बैठक में तैयार की गई कार्यक्रम की रूप रेखा के तहत सर्वप्रथम 11 अगस्त को नगर में तिरंगा रन यात्रा निकाली जाएगी,और दूसरे दिन 12 अगस्त को नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।


इसके अतिरिक्त अन्य तिथियों पर विभिन्न स्कूलों में रंगोली प्रतियोगिता, गोष्ठी आदि भी आयोजित की जाएगी। प्रधान लिपिक अरविन्द कुमार यादव ने बताया कि भरथना नगर पालिका को 15 हजार तिरंगा झण्डा लगाने का लक्ष्य सौंपा गया है। बैठक के दौरान व्यापारी नेता विवेक पोरवाल,सभासद गुरू नारायण कठेरिया, भाजपा नामित हरिओम दुबे,सपा राजीव तिवारी,विपिन पोरवाल छोटे,बृजेश यादव,कुँअर शशांक यादव,रवि यादव, दलवीर यादव फौजी, नीरज कुमार,शीबू पोरवाल,लायन देवेन्द्र सिंह चौहान,इलायकेदार सिंह यादव,इमरान खान सहित पालिका कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। बैठक का संचालन आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया ने किया।