*औरैया, गोलीमार लेने पर छात्रा की कानपुर में इलाज के दौरान मौत*
*करीब 6 माह से डिप्रेशन में बताई जा रही मृतक शिवांगी*
*औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला सत्तेश्वर के पाल कॉलोनी में सोमवार की सुबह लगभग सवा 10 बजे एक युवती ने पिता की रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया था। कानपुर की लाला लाजपत राय अस्पताल में मंगलवार की भोर लगभग साढे 4 बजे शिवांगी ने उचित दम तोड़ दिया। युवती कई माह से डिप्रेशन में बताई जा रही है। शिवांगी का शव मंगलवार को अपराहन जैसे ही घर पर आया तभी परिजनों में कोहराम मच गया। इसके साथ ही दरवाजे पर भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है। मोहल्ला सत्तेश्वर के पाल कॉलोनी औरैया निवासी अधिवक्ता राज्यपाल की 19 वर्षीय पुत्री शिवांगी उर्फ राजा पाल कोटा में एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। दूसरे वर्ष का एग्जाम देने के बाद छुट्टी होने पर वह कुछ माह पूर्व अपने घर औरैया आ गई थी। सोमवार की सुबह घर का काम निपटा रही थी, उसी दौरान किसी कारण बस उसने अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से कान के पास गोली मार ली। इसके बाद वह अचेत होकर फर्स पर गिर पड़ी। गोली की आवाज सुनकर घरवालों ने दौड़कर देखा , तो वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी। वही मौके पर आसपास के लोग भी आ गये थे। बताया जाता है कि शिवांगी का पिछले 6 माह से डिप्रेशन का उपचार चल रहा था। शायद इसी के चलते उसने गोली मार ली है। मंगलवार को शिवांगी का शव घर आते ही कोहराम मच गया। इसके साथ ही काफी भीड़ एकत्र हो गई। घटनास्थल पर पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। जहां पर फॉरेंसिक टीम ने फिंगरप्रिंट आदि के नमूने लिए , वही पुलिस ने भी जांच पड़ताल की है। बताया जाता है कि शिवांगी दो बहने एवं एक भाई हैं। बड़ी बहन रोशनी ने कोटा से एलएलबी किया है। इसके बाद वह कानपुर में प्रैक्टिस कर रही है। जबकि भाई कृष्णा कक्षा 6 का छात्र है। इसके अलावा शिवांगी के पिता राज्यपाल सिंह अधिवक्ता होने के अलावा सर्राफा की दुकान भी किए हैं। परिवार पूरी तरह से संपन्न ने बताया जाता है।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता