Monday , October 28 2024

औरैया, धूमधाम से मनेगा हरियाली तीज उत्सव*

*औरैया, धूमधाम से मनेगा हरियाली तीज उत्सव*

*० मेहंदी प्रतियोगिता व हरियाली तीज क्वीन प्रतियोगिता होगी।*

*० मुख्य अतिथि द्वारा हरियाली तीज क्वीन विजेता को ताज पहनाया जाएगा*

*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया महिला शाखा तुलसी की आवश्यक बैठक प्राचीन मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई, बैठक में शाखा की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई ने बताया कि “सखी ग्रुप” के अधीनस्थ तुलसी शाखा द्वारा दिनांक 31 जुलाई 2022 दिन रविवार को दोपहर 3.30 बजे से क्रॉनिक एकैडमी (फूलमती मंदिर के पीछे) औरैया में हरियाली तीज कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता व महिलाओं के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हरियाली तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, निर्णायक मंडल द्वारा निर्णय के उपरांत प्रतियोगिता की विजेताओं को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रीती सेंगर महिला थानाध्यक्ष, औरैया द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली प्रतिभाशाली महिलाओं को पुरस्कृत व सर्वश्रेष्ठ हरियाली श्रंगार करने वाली महिला को हरियाली तीज क्वीन विजेता का ताज पहनाया जाएगा, शाखा की प्रभारी बबिता गुप्ता ने तुलसी शाखा “सखी ग्रुप” की सम्मानित सदस्यों से हरियाली तीज पर्व पर अपनी तैयारी के साथ कार्यक्रम में हरी साड़ी पहनकर आने की अपील की हैं। बैठक में प्रमुख रूप से एकता गुप्ता, सीता पोरवाल, लक्ष्मी वर्मा, ममता बिश्नोई, वर्षा अग्रवाल, गीता गहोई, प्रीती पोरवाल, तृप्ति मिश्रा, अनीता पोरवाल, मीरा बिश्नोई, अर्चना गहोई, गुड्डन गुप्ता आदि आधा सैकड़ा सदस्य मौजूद रहीं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता