Saturday , November 23 2024

कन्नौज: बढ़ी फीस को लेकर छात्र सभा ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने विश्व विद्यालय द्वारा बढ़ाई गई फीस का विरोध करते हुए कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। बाद में राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन भी दिया गया। समाजवादी छात्र सभा के दर्जनों पदाधिकारी जिलाध्यक्ष अनंत यादव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुँचे और उन्होंने बढ़ी हुई फीस वापस लो के नारे के साथ जोरदार प्रदर्शन किया।
छात्रों का कहना था कि नई शिक्षा नीति के जरिये दो से तीन गुना तक फीस में बढ़ोतरी की गई है। जिस कारण गरीब छात्र छात्राओं का शैक्षिक भविष्य अंधकारमय हो गया है। छात्रों का कहना है कि देश मे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण लोग वैसे ही आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा शुल्क को पूरा माफ कर देना चाहिए था लेकिन जनविरोधी सरकार ने दो से तीन गुना तक शुल्क बढ़ा दिया जो पूरी तरह नाजायज और छात्र हित के विरुद्ध है।
सरकार राहत देने की बजाय लोगो का उत्पीड़न कर रही है। इस मौके पर पंडित चंदन शर्मा, अंशुल गौतम, वंश कुमार यादव, एकलव्य तिवारी, सचिन, भानू प्रताप, दीपक यादव, श्यामू, वीर प्रताप, रिशू धनराज, आकाश यादव, नीरज, नीलू, रत्नेश, धर्मेंद्र, बंटी ठाकुर, राजू यादव, अजय यादव आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।