Sunday , November 24 2024

औरैया, बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बच्चों की जिंदगी खतरे में*

*औरैया, बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बच्चों की जिंदगी खतरे में*

*प्राथमिक विद्यालय परिसर से गुजर रही है हाई टेंसन लाइन*

*कई बार शिकायत के बाद भी बिजली विभाग संवेदनहीन बना*

*औरैया।* बिजली विभाग की लापरवाही से औरैया के प्राथमिक विद्यालय कस्बा खानपुर में 265 बच्चों की जिंदगी खतरे में पड़ी है। जिस प्रांगण में बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं उन्हें शायद यह पता भी नहीं होगा कि उनका जीवन खतरे से खाली नहीं है। आपको बता दें औरैया ब्लाक के कस्बा खानपुर के प्राथमिक विद्यालय में 265 बच्चे अपना जीवन संवारने के लिए आते हैं लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही उनके जीवन से खिलवाड़ करता नजर आ रहा है। विद्यालय के प्रांगण से निकली हाई टेंशन लाइन कभी भी बड़े हादसे को दावत दे सकती है लेकिन बिजली विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। जबकि इसकी शिकायत लिखित तौर पर विद्यालय के हेडमास्टर मिन्नतुल्लाह ने कई बार बिजली विभाग के अफसरों से लेकर जिले में बैठे बड़े अफसरों तक की लेकिन किसी को उन बच्चों के जीवन पर कतई दया नजर नहीं आ रही है। विद्यालय प्रांगण में खड़े पेड़ उन तारों को छूते नजर आ रहे हैं जिसमें बरसात के मौसम में गीले पेड़ों के जरिए कभी भी करें दौड़ सकता है जिससे विद्यालय परिसर में खेल रहे बच्चे कभी भी करंट की चपेट में आ सकते हैं। विद्यालय के स्टाफ ने इस प्रकरण की कई बार लिखित तौर पर शिकायत की लेकिन अभी तक न तो उन तारों में सेफ्टी वायर लगाया गया और ना ही उन्हें हटाने के लिए कोई जुगत की गई।कई सालों की शिकायत के बाद ऐसा लग रहा है जैसे कि बिजली विभाग के अफसर एक बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहे हैं..!!

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता