*औरैया, स्वाधीनता के 75वें अमृत महोत्सव के तहत विद्यालय में रोपे गए पौधे*
*० एक्सिस स्कूल के प्रांगण में रोपे गए 75 पौधे*
*फफूंद,औरैया।* शनिवार को नगर के एक्सिस पब्लिक स्कूल में ‘स्वाधीनता के 75वें अमृत महोत्सव ‘के अंतर्गत 75 वां ‘अमृत वृक्षारोपण महोत्सव’कार्यक्रम बड़े ही जोश के साथ मनाया गया।जिसमें विद्यालय के निर्देशक दीपक दीक्षित के दिशानिर्देश तथा प्रधानाचार्य ए.के. दुबे, उप प्रधानाचार्य शिवम त्रिपाठी व निर्मल दुबे, गौरवेंद्र राजावत, तान्या त्रिपाठी, जोया, सतेंद्र एवं बच्चों के सहयोग से विद्यालय के प्रांगण में 75 पौधे रोपे गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने पेड़ों का महत्व बताते हुए कहा की पेड़ हमारे जीवन में उतने ही महत्वपूर्ण है जितना जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन जो कि हमें वृक्षों से ही प्राप्त होती है। अधिकाधिक वृक्षारोपण अवश्य करें और धरती को हरा भरा बनाने मैं प्रकृति का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ, धरा की शान है।
पेड़ों से है जीवन मिलता, यह धरती का अभियान है।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता