Monday , October 28 2024

एलोवेरा जेल की मदद से बनाए फेस पैक जिससे स्किन बनेगी ग्लोविंग

तेलीय या ऑयली त्वचा से कई लोग परेशान रहते हैं. ऑयली फेस चेहरे को डल बना देता है और हमरे लुक को खराब कर देता है. इससे हमे कई तरह की परेशानी भी होती है. इस प्रकार की त्वचा होने से लोगों को मुँहासे और अन्य कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं.

ग्लोइंग औ चमकदार स्किन के लिए महिलाएं घेरलू तरीको से लेकर महिलाएं ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाती है।महिलाएं अक्सर स्किन की देखभाल करने करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करती है।

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल फेस पैक से लेकर स्क्रब की तरह किया जाता है। चमकदार और खूबसूरत स्किन के लिए एलोवेरा जेल एकदम बेस्ट है। एलोवेरा जेल से चेहरे को ठंडक मिलती है साथ चेहरा मुलायम भी होता है।

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप एलोवेरा जेल में एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिला कर पेस्ट तैयार कर लें। एलोवेरा जेल में आप नारियल का तेल भी मिला सकते हैं। इसे मिश्रण अपने फेस पर लगा लें। एलोवेरा जेल का ये मिश्रण नैचुरल नाइट क्रीम की तरह का काम करता है।