*तुलसीदास पृथ्वी के महान कवि थे-ए०केसरवानी*
● तुलसीदास की जयन्ती पर शिक्षकों ने छात्रों को कराया बोध,
भरथना,इटावा। भरथना नगर क्षेत्र की शिक्षण संस्था विक्टर पब्लिक इंटर कालेज में सोमवार को महाकवि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती कालेज के छात्र-छात्राओं को उनके जीवन के कृतित्व एवं व्यक्तित्व से चिर-परिचित कराया।
कालेज की हिन्दी शिक्षिका रामकांति ने छात्रों को गोस्वामी तुलसीदास की रचना रामचरित मानस एवं हनुमान चालीसा के वारे में बताया कि उनके द्वारा उस समय लिखी गई रचनाएं आज के जीवन में उपयोगिता एवं महत्व को बताती हैं।
कालेज की प्रधानाचार्य अल्पना केसरवानी ने बताया कि हमें अपने जीवन में इन महान कवियों के योगदान को याद रखना चाहिए और उनके बताए गये रास्ते पर चलकर अपना जीवन सफल बनाना चाहिए। श्रीमती केसरवानी ने उस समय रचित रचना हनुमान चालीसा का उदाहरण देते हुए बताया कि रचना में पृथ्वी और सूर्य की दूरी का आकलन एकदम सटीक एवं सही पाया गया,आज के वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई दूरी जो कई प्रकार के प्रयोगो के परिणाम स्वरूप पता लगाई गई है उस युग में भी हमारे महान कवियों का ज्ञान कितना उन्नत था।
जयन्ती के अवसर पर कालेज के सभी शिक्षकों ने महान कवि गोस्वामी तुलसीदास के जीवन पर प्रकाश डाला।