*औरैया, सेंट जोंस में हुई खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया दमखम*
*सेंट जोंस अकादमी में हुआ आयोजन*
*दिबियापुर थाना प्रभारी ने विजयी प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत*
*औरैया।* दिबियापुर स्थित सेंट जोंस अकादमी में नीरज चोपड़ा की ऐतिहासिक जीत के बाद भाला फेंक प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजयी प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ दिबियापुर थाना प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने किया। इसके बाद प्रतियोगिता में बच्चों ने हुनर दिखाया। अंडर-10 में अग्रिमा, देविका, निशांत, ओपल तथा अक्षांस के विजेता रहे। अंडर 12 में यशस्वी, सुक्षा, हर्ष पाल, तथा अश्वनी कुमार ने बाजी मारी। अंडर 14, 16, 18 में आइरिन, देवना, प्रियम, रिंसु, मोहित, सूर्यांश, राधव, हर्ष तथा अर्जुन विजयी रहे। जिला एथलेटिक्स एसोसिशन औरैया सचिव आरपी सिंह और जिला व्यायाम शिक्षक हरिभूषण सिंह ने साइन जोंस एकेडमी में भव्य जैवलिन थ्रो का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में फादर राजू का सराहनीय योगदान रहा। यह प्रतियोगिता विभिन्न आयुवर्ग में आयोजित की गई। टेक्निकल, ऑफिशियल स्टॉफ के साथ स्कूल के टीचरों ने भी सहयोग किया। जिला एथलेटिक्स एसोसिशन औरैया के अध्यक्ष धीरेंद्र दोहरे, उपाध्यक्ष राजवर्धन सिंह मौजूद रहे। अंडर – 10 बालक वर्ग में निशान्त, जोयल, अक्षांश बालिकाओं में अग्रीमा यादव दैविका ने बाजी मारी। वहीं अंडर-12 वर्ग से बालक बालिका में हर्ष, कृष्णा सिंह ने बाजी मारी। अंडर – 14 वर्ष से कम आयुवर्ग शु, मोहित, सक्षम बालिकाओं में देवना को प्रथम स्थान मिला। अंडर-16 वर्ष से कम आयु वर्ग बालक ने राधव, एंव हर्षवर्धन त्रिपाठी ने बाजी मारी। 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में सूर्यदेव, अर्जन ने बाजी मारी। बालिकाओं में आयरन, एवं प्रियम ने विजय हासिल की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने पुरस्कार वितरण करके खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर शिक्षक मनोज यादव, जैसान,तनु सिंह,विशाल भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता