Wednesday , November 27 2024

भरथना पुलिस ने फिर दिखाई मानवता* भरथना कोतवाल ने गरीब लाचारों को बांटे छाते,

*भरथना पुलिस ने फिर दिखाई मानवता*

● भरथना कोतवाल ने गरीब लाचारों को बांटे छाते,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र में बीते कई दिनों से उमस भरी भयंकर गर्मी में बुधवार की शाम अचानक हुई वर्षाऋतु की पहली झमाझ बरसात में एक तरफ भीषण गर्मी से लोगो को राहत मिली है वहीं अचानक हुई तेज घनघोर बरसात में जो जहाँ था वहीं बरसात के पानी से सराबोर हो गया।


इस बीच नगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे भरथना कोतवाल के०एल०पटेल की नजर कुछ ऐसे लोगो पर पड़ गई जो झमाझम बरसात के पानी से स्वम को असहाय और मजबूर समझ रहे थे। जिसपर कोतवाल के०एल०पटेल ने तत्काल बाजार से बड़ी मात्रा में छाता खरीद के बरसात के पानी मे बुरी तरह भीग रहे गरीब व असहाय मजबूर लोगो मे वितरण शुरू कर दिया।
आपको बतादें यूं तो पुलिस कर्मियों की ज्यादा तर कार्यशैली खराव देखने और सुनने को मिल जाती है लेकिन बुधवार को भरथना पुलिस ने झमाझम बरसात में कर दिखाया वह कार्य बहुत ही सराहनीय रहा जिसकी चर्चाएं नगर क्षेत्र में जमकर सुनी जा रहीं है। इससे पूर्व भी भरथना कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी के नेतत्व में एक गरीब कुल्फी बिक्रेता बालक को कुल्फी का कार्य बन्द कराकर उसका स्कूल में दाखिला करा कर मानवता का बड़ा परिचय दिया था।