*औरैया, हाइवे पर तमंचे दिखाकर व्यापारियों से लूट*
*डीसीएम पर आलू लादकर आगरा से औरैया आ रहे थे पीड़ित*
*कार सवार बदमाशों ने की वारदात*
*अजीतमल,औरैया।* नेशनल हाईवे पर बुधवार को कार सवार बदमाशों ने डीसीएम से आलू लेकर जा रहे व्यापारियों को तमंचे के बल पर लूट लिया। इसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िताें ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नींद आने पर गाड़ी रोककर सड़क किनारे कर रहे थे आराम। आगरा के बाह थाना क्षेत्र के ग्राम बरकापुरा निवासी नेमीचंद पुत्र रतन सिंह अपने पड़ोसी गांव जरार निवासी खलासी बॉबी पुत्र गोपीचंद के साथ डीसीएम में आलू लोड कर औरैया जा रहे थे। बुधवार दोपहर दो बजे मुरादगंज कस्बे के पास नींद आने के कारण हाइवे की सर्विस रोड पर डीसीएम रोककर आराम करने लगे। आरोप है तभी सफेद रंग की कार आकर रुकी। उस पर सवार बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर नेमीचंद को घायल कर दिया। तीन हज़ार रुपये और मोबाइल लूट कर कार से भाग गए। पीड़ित ने 112 नम्बर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। “टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी नहीं कर रहे थे काम” पीड़ितों के साथ टोल प्लाजा पहुंचकर एसपी चारू निगम ने सीसीटीवी फुटेज चेक किये। उनके साथ सीओ प्रदीप कुमार और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह भी मौजूद थे। एसपी को बताया गया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे निर्माण के चलते वायर आदि कट जाने के कारण सीसीटीवी काम नहीं कर रहा है। सीओ ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता