Monday , October 28 2024

औरैया, अक़ीदत के साथ फफूँद नगर में निकला अलम का जुलूस*

*औरैया, अक़ीदत के साथ फफूँद नगर में निकला अलम का जुलूस*

*जगह जगह सबील लगाकर किया गया जुलूस का स्वागत।*

*पिछले दो वर्षो से कोरोना के चलते नहीं निकला था अलम का जुलूस*

 

*फफूंद, औरैया।* शनिवार को मोहर्रम पर्व के अवसर पर नगर में अलम का जुलूस बड़े ही अक़ीदत व ग़मगीन माहौल में निकाला गया जुलूस के दौरान जगह जगह लोगो को शर्बत पिलाकर व लंगर तकसीम कर स्वागत किया गया सभी अलम के जुलूस देर शाम मुहल्ला सैयदबाड़ा में एकसाथ पहुँचे जहां से अपने अपने गंतव्य स्थानों पर रवाना होकर समाप्त हुए। सबसे पहले अलम के जुलूस की शुरुआत मुहल्ला भराव से हुई जुलूस मुहल्ला ऊँचाटीला होता हुआ तिराहा चमनगंज पहुँचा इसके बाद अलम का जुलूस चमनगंज तिराहे से दोपहर तीन बजे रवाना होकर दिबियापुर फफूंद मार्ग स्थित मुहल्ला मेवातियांन पहुँचा जहाँ पर मुहल्ला ज़ुबैरी, मुहल्ला केशरवानी तथा मुहल्ला मेवातियांन के अलम जुलूस में आकर शामिल हुए सभी अलम एकत्र होने के बाद अपने तय रास्ते से होते हुए मुहल्ला सैयदबाड़ा पहुँचे जहाँ से मुहल्ला सैदबाड़ा का अलम शामिल हुआ इसके बाद सारे अलमों का सैदबाड़ा स्थित मैदान में मिलाप हुआ और देर तक लोग ग़मगीन माहौल में मातम करते रहे इसके बाद अलम का जुलूस अपने अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना होकर देर शाम समाप्त हो गया।जुलूस के दौरान जगह जगह लोगो को शर्बत पीने के लिए बांटा गया तथा लोगों को लंगर तकसीम किया गया,और इस वर्ष अलम के जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोगों का एक हुजूम दिखाई दिया,जो पिछले दो वर्षो से कोरोना के चलते अलम का जुलूस न निकलने से सन्नाटा छाया था,वहीं इस वर्ष निकले जुलूस के दौरान समाजसेवी इज़हार अहमद खान,सलीम अहमद खान मेव,सत्तार क़ुरैशी,सोशल कमेटी के नगर उपाध्यक्ष शारिक खान,मुन्ना सिद्दीकी,अफज़ल अंसारी,नदीम खान, जान मु०,आदि लोग मौजूद रहे । वहीं जुलूस के दौरान एसडीएम सदर के अलावा सुरक्षा की दृष्टि से फफूँद थाना प्रभारी के साथ भारी पुलिसबल मौजूद रहा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता