Saturday , November 23 2024

Uttarakhand: बारिश के बाद 10 सड़कों पर यातायात हुआ ठप, रास्ते में यात्री फंसे जिसके कारण बढ़ा ट्रैफिक

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश मुसीबत बनती जा रही है। भारत-चीन बॉर्डर पर बारिश के बाद मलबा आने से घटियाबगड़-लिपुलेख सड़क मलघाट के पास सड़क बंद हो गई है।मैदानी क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों का मार्ग बदलने के बाद देवीधुरा होकर भेजा गया।

आपातकालीन स्थिति में छोटे वाहनों को सूखीढांग-डांडा-मीडार (एसडीएम) मार्ग से भेजा गया है। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि एहतियातन टनकपुर में ककरालीगेट और चंपावत में कोतवाली और बनलेख के पास वाहनों को रोका गया है।

एनएच बंद होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। टनकपुर और चंपावत की ओर से आवाजाही को रोक दिया गया। राज्य में बारिश से 128 सड़कें बंद थी।  तेज बारिश की वजह से 83 और सड़कें बंद हो गई।

राज्य में कुल बंद सड़कों की संख्या 211 पहुंच गई थी,  देर सांय तक 44 सड़कों पर यातायात चालू होने से बंद सड़कों की संख्या 167 रह गई है।तहसीलदार ज्योति धपवाल ने मौका मुआयना कर तेजी से काम करने के एनएच खंड को निर्देश दिए। फंसे यात्रियों के लिए पानी और बिस्किट की व्यवस्था की गई।