Saturday , November 23 2024

इटावा क्षेत्र के अंतर्गत कृषि आवासीय कालोनी मे काला सांप निकलने से घर पर मचा हड़कंप

इटावा क्षेत्र के अंतर्गत कृषि आवासीय कालोनी मे काला सांप निकलने से घर पर मचा हड़कंप।।

मानवेंद्र यादव ने पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर(स्कॉन) सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान को अवगत कराया उन्होंने वन विभाग को सूचना दी स्कॉन व वन विभाग टीम वन दरोगा ताबिस अहमद, अनिल चौहान रविन्द्र मिश्रा व अनुज तिवारी मौके पर पहुंच कर देखा कि कोबरा सांप फ्रिज से निकलकर घर के कोने में बैठा हुआ था। कोबरा सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।


संजीव चौहान ने बताया कि यह स्पेक्टकिल कोबरा है इसमें वेनम न्यूरोटॉक्सिक होता है जिसे लोग फन वाला काला सांप,नागराज व नाग भी कहते है।
बरसात के मौसम में सांप को घर पर छुपने लायक स्थान न दें फालतू कबाड़, ईटों का ढेर,लकड़ी का ढेर, बड़ी घास,बाहर कूड़ा कचरा इकट्ठा न होने दे एवं घर की साफ सफाई रखें इत्यादि।
प्रभागीय निदेशक अतुल कांत शुक्ला की निर्देशन पर सकुशल प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया।बचाव अभियान में लाली, रेखा यादव ,विकास व चक्रेश यादव का सहयोग रहा ।