Wednesday , October 30 2024

Redmi Note 10S में मिलेगी 5,000mAh की दमदार बैटरी, यहाँ देखें कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस….

Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपने यूजर्स को तोहफा देते हुए Redmi Note 10S स्मार्टफोन का एक नया 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है. जिसके बाद यूजर्स इसे तीन अलग-अलग स्टोरेज मॉडल में खरीद सकेंगे.

ये बेस्ट सेलिंग AMOLED डिस्प्ले वाला है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा है, और सुपर AMOLED डिस्प्ले है.  इस स्मार्टफोन  की खासियत है कि यह MediaTek Helio G95 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

Redmi Note 10S में 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLDED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1,080×2,400 पिक्सल स्क्रीन रेजोलूशन के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है.

फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है. इसका मेन सेंसर 64MP का है, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा दी गई है. ग्राहक इस फोन को डीप सी ब्लू, फ्रॉस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है.