Monday , November 25 2024

औरैया,41282 लाभार्थियों के खाते में पहुंचे 1500-1500 रूपये

, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

सितम्बर – _मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के प्रदेश भर के 55 लाख 77 हजार लाभार्थियों के खाते में डीबीटी पद्धति से सीधे सहायता धनराशि अंतरण की। इसमे औरैया के 41282 लाभार्थियों के खाते में पेंशन धनराशि अंतरण हुई। वृद्धावस्था पेंशन योजना में 500 रुपये प्रतिमाह सहायता राशि दी जाती है। प्रथम किश्त के रूप में तीन माह की धनराशि 1500- रुपये जारी की गयी।
उक्त कार्यक्रम का जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा की मौजूदगी में एनआईसी कक्ष में सजीव प्रसारण देखा गया तथा मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को जनपद औरैया के वृध्दावस्था पेंशन के लाभार्थियों द्वारा सुना व देखा गया। प्रदेश स्तर पर 55.77 लाख वृध्दावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों के खाते में 836.55 करोड़ की सहायता राशि के सापेक्ष जनपद औरैया के कुल 41282 वृध्दावस्था पेंशन लाभार्थियो के खाते में तीन माह अप्रैल, मई व जून की 1500-1500 रूपये की क़िस्त ( रुपए 500 प्रतिमाह) के हिसाब से कुल 6 करोड़ 19 लाख 23 हजार रुपये की धनराशि का संबंधित लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने रामबाबू, राम लखन, अजब सिंह, कृष्णावती, अशर्फी लाल, बालक राम, फूल सिंह आदि वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृति पत्र वितरित किया तथा लाभार्थियों से अन्य योजनाओं यथा प्रधानमंत्री उज्जवला के अंतर्गत मुफ्त गैस सिलेंडर , राशन ,विद्युत कनेक्शन ,आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल रहा है अथवा नही, के बारे में उनसे जानकारी ली।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी आशुतोष कुमार तथा मौजूद रहे।