Tuesday , September 17 2024

औरैया,पांच किलो अतिरिक्त खाद्यान्न का होगा निशुल्क वितरण

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया _प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आवंटित अतिरिक्त खाद्यान्न का वितरण माह सितंबर 2021 के प्रथम चक्र में आगामी 5 सितंबर से 15 सितंबर तक नगरीय क्षेत्र/ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम अतिरिक्त खाद्यान्न का निशुल्क वितरण होगा। यह निशुल्क वितरण ई पोस मशीन के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण के द्वारा पर्यवेक्षण अधिकारी/नोडल अधिकारी की देखरेख में होगा। निशुल्क खाद्यान्न का वितरण सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जाएगा। निशुल्क खाद्यान्न वितरण में 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल राशन कार्ड धारकों को दिये जायेंगे । जिला पूर्ति अधिकारी देव मणि मिश्र ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जनपद के राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि पूर्व से निर्गत निर्देशों का पालन कर सोशल डिस्टेंसिंग के द्वारा उचित दर विक्रेता के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करें। उपभोक्ता को राशन वितरण के संबंध में यदि कोई शिकायत हो तो आपूर्ति विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 7839564653 अथवा टोल फ्री नंबर 18001800150 पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।