Monday , October 28 2024

शहीदों की वीरांगना और एक्स सैनिकों को गीता सम्मानित*

*शहीदों की वीरांगना और एक्स सैनिकों को गीता सम्मानित*

● माँ अम्बे पब्लिक स्कूल में लायंस क्लब के संयोजन में हुआ कार्यक्रम,

भरथना,इटावा। राष्ट्र की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लायन्स क्लब भरथना के तत्वाधान में देश की सुरक्षा की खातिर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों की वीरांगनाओं समेत सेवानिवृत्त सैनिकों को सम्मानित किया गया है।
भरथना के मोहल्ला महावीर नगर स्थित माँ अम्बे पब्लिक स्कूल में लायन्स क्लब भरथना के तत्वाधान् में आयोजित कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी निरीक्षक के०एल० पटेल ने संयोजक वीरेन्द्र सिंह चौहान,सुधा पाण्डेय, संस्था अध्यक्ष मिथलेश पोरवाल,सचिव देवेन्द्र चौहान,कोषाध्यक्ष कुलदीप यादव के साथ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके शुभारम्भ किया। तदुपरान्त संस्था के पदाधिकारियों ने वीरांगनाओं मिथलेश यादव पत्नी शहीद रंजीत सिंह यादव,शीला देवी पत्नी शहीद रमेश यादव, रामबेटी पत्नी शहीद जेन्टम सिंह,नीलम कुमारी पत्नी शहीद राकेश कुमार, मालती देवी पत्नी शहीद ऋषिपाल सिंह, आदेश कुमारी पत्नी शहीद विनोद कुमार,विजयलक्ष्मी पत्नी शहीद रमेश चन्द्र का माल्यार्पण,अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर व अवकाश प्राप्त सैनिकों इलायकेदार सिंह यादव, रक्षपाल सिंह,जयवीर सिंह, दलवीर सिंह,राजेन्द्र सिंह का माल्यार्पण व तिरंगा पट्टिका पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इससे पहले संस्था के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि श्री पटेल को माला पहनाकर, पट्टिका व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर अखिलेश पोरवाल, जमुनादास लखवानी, इमरान खान,अंशू वर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन धर्म नारायण पोरवाल ने किया।