Monday , October 28 2024

भरथना,छात्राओं ने बनाई राखियां और रचाई मेहंदी*

*छात्राओं ने बनाई राखियां और रचाई मेहंदी*

● कालेज में सम्पन्न हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं,

भरथना क्षेत्र की शिक्षण संस्था विक्टर पब्लिक इंटर कॉलेज में श्रावण मास के भाई-बहन के प्रेम पर आधारित रक्षाबंधन के पूर्व राखी बनाओ,कार्ड बनाओ और मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में रिग् हाउस मास्टर,मिस पलक मिस रुखसाना,साम हाउस मास्टर मिस यामिनी श्रीमती आरती,यजुर् हाउस मास्टर मिस प्रिया, श्रीमती पूनम,अथर्व हाउस मास्टर मिस ज्योति,मिस अंशिका,महेंद्र सिंह, मिस निशा,श्रीमती राम कांती श्रीमती अनीता,श्रीमती ऊषा आदि का विशेष सहयोग रहा कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में अपने वर्ग में तनिष्का क्लास सेकंड प्रथम अभ्यांश क्लास सेकंड द्वितीय शिव गौतम क्लास थर्ड तृतीय स्थान पर रहे वही अंश क्लास फोर्थ प्रथम, प्रतिज्ञा क्लास फोर्थ द्वितीय, निशी क्लास फिफ्थ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ,राखी मेकिंग कंपटीशन में आयुष क्लास 8 प्रथम स्थान वैष्णवी क्लास 7 द्वितीय स्थान सोनू क्लास 8 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मेहंदी प्रतियोगिता में अंशिका क्लास 11 प्रथम रही राशि क्लास 11 द्वितीय, तृषा क्लास 10 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डायरेक्टर श्रीमती इंदू सिंह एवं प्रिंसिपल श्रीमती अल्पना केसरवानी ने बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया, उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है तथा उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना सुदृढ़ होती है अतः सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि अपने बच्चों को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए उत्साहित करें।