Monday , October 28 2024

जसवंतनगर में जागरूकता के लिए निकाली, पुलिस,प्रशासन ने तिरंगा यात्रा*

*जसवंतनगर में जागरूकता के लिए निकाली, पुलिस,प्रशासन ने तिरंगा यात्रा*
_________
*एसडीएम और सभी अधिकारी खुद पैदल चल रहे थे*
——-
*जसवंतनगर(इटावा)*।आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए प्रशासन और पुलिस ने यहां नगर में बुधवार शाम जोरदार तिरंगा यात्रा निकाली गई।
उपजिलाधिकारी जसवंतनगर नम्रता सिंह , क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तथा थाना प्रभारी अब्दुल सलाम सिद्दीकी आदि तिरंगा यात्रा में नेतृत्व करते चल रहे थे।
एसडीएम ने इस यात्रा को कोतवाली प्रांगण पर झंडी दिखाई और वह खुद भी हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लहराती पैदल साथ चलीं।
तिरंगा यात्रा कोतवाली से आरंभ होकर नगर के बड़े चौराहा,सदर बाजार, पालिका बाजार, बस स्टैंड चौराहा से गुजरती हुई कोतवाली पर समाप्त हुई। इस यात्रा के दौरान बराबर भारत माता की जय, बंदे मातरम, जय हिंद,जय भारत देश महान जैसे गगन भेदी नारे गुंजायित हो रहे थे।
तिरंगा यात्रा निकालने के मकसद के बारे में जानकारी देते उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह ने बताया कि लोगों को जागरूक करना और सरकार द्वारा चलाया गया हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाना है, इससे लोगों में राष्ट्र प्रेम, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति।सम्मान की भावना जागृत होगी। क्षेत्राधिकारी व कोतवाली पुलिस निरीक्षक ने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा इसके लिए कोतवाली जसवंतनगर पुलिस के सौजन्य से तिरंगा यात्रा निकाली गई है। लोग जागरूक होकर अपने घरों-प्रतिष्ठानों, दफ्तरोंपर तिरंगा लगाए और जसवंतनगर में राष्ट्र भक्ति की छाप छोड़ें ।
स्वच्छता अभियान भी चला
—————
गुरुवार सुबह यहां आजादी के अमृत महोत्सव का दिन 15 अगस्त आने को लेकर जसवन्तनगर कोतवाली परिसर में सघन सफाई अभियान चलाकर प्रांगण को चमकाया गया,फिर बकायदा प्रभारी निरीक्षक अब्दुल सलाम ने शानदार परेड के साथ तिरंगा झंडा का ध्वजारोहण किया।
शाम को।निकाली गई तिरंगा यात्रा में तहसीलदार यदुवीर सिंह, सभी तहसीलकर्मी, लेखपाल तथा कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक सनत कुमार, कपिल चौधरी, करणवीर सिंह, सोनवीर सिंह आदि और पुलिस कर्मी मौजूद थे।
——
*वेदव्रत गुप्ता*