Saturday , November 23 2024

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से 10 घरों में घुसा मलबा, प्रशासन की टीम ने घटना का लिया जायजा

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आफत बनती जा रही है।  बारिश जौनसार बावर से लेकर पछुवादून तक आफत बनकर बरसी। कालसी ब्लॉक के मसराड़, गडेता, दातनू, जोशी गांव अतिवृष्टि ने भारी नुकसान पहुंचाया है।

गैरसैंण के नायब तहसीलदार राकेश पल्लव ने बताया कि क्षेत्र में अतिवृष्टि हुई। अतिवृष्टि होता देख लोग अलर्ट हो गए कि इसी दौरान निर्माणाधीन आगरचट्टी-स्यूंणी मल्ली मोटर मार्ग का मलबा आगरचट्टी बस्ती में आ गया।

यह देख कई परिवारों ने तभी घर छोड़ दिए और सुरक्षित स्थानों पर शरण ली। जौनसार बावर से लेकर पछुवादून तक बारिश की वजह से ग्रामीणों की खेतों में खड़ी नगदी फसलें मलबे में दब गई हैं। बारिश बंद होने के हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव के पास से बहने वाले बरसाती खड्ड के उफान पर आने से पुल के नीचे मलबा जमा हो गया, जिससे सैलाब ने रास्ता बदलकर खेत खलियानों की ओर रुख कर दिया।घरों में मलबा घुसने से दिनेश कुमार, गणेश कुमार व मनीष कुमार पुत्रगण गबरूराम का संयुक्त मकान और जिपंस बलवीर रावत व मोहन रावत का संयुक्त मकान और दिनेश कुमार का मकान ध्वस्त हो गया।