Friday , November 22 2024

Election Results 2022: आज सुबह आठ बजे से मतगणना जारी, गोवा पंचायत चुनाव के नतीजे जल्द होंगे घोषित

इस हफ्ते की शुरुआत में हुए गोवा पंचायत चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुक्रवार सुबह हो गई. इसमें 5000 से अधिक कैंडीडेट्स के भाग्य का फैसला होना है.अधिकारियों ने बताया, राज्य के 12 तालुकों के 21 केंद्रों पर सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई।

गोवा के तालुकों के 21 केंद्रों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो चुकी है. गोवा में 186 पंचायत निकायों के लिए बुधवार को मतदान हुआ. यह चुनाव किसी पार्टी के सिंबल पर नहीं लड़ा गया है और वोट बैलेट पेपर के माध्यम से हुए हैं.

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, पंचायत चुनाव में 78.70 प्रतिशत मतदान हुआ था। कुल 6,26,496 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। उत्तरी गोवा में जहां 81.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

दक्षिण गोवा में 76.13 प्रतिशत मतदान हुआ।उत्तरी गोवा के सत्तारी तालुका में सबसे अधिक 89.30 प्रतिशत मतदान हुआ।1,464 वार्डों में कुल 5,038 उम्मीदवार मैदान में थे.

उत्तरी गोवा में जहां 81.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, वहीं दक्षिण गोवा में 76.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. उत्तरी गोवा के सत्तारी तालुका में सबसे अधिक 89.30 प्रतिशत मतदान हुआ, उत्तरी गोवा जिले में 97 पंचायतें हैं, जिसमें 2,667 उम्मीदवार मैदान में हैं.