जसवंतनगर(इटावा)। रक्षाबंधन पर्व पर कोकावली गांव में आयोजित विराट कुश्ती दंगल में आसपास के क्षेत्रों के पहलवानों ने भाग लिया झंडे की कुश्ती में बहादुरपुर गांव के संजय बाजी मारते विजयी रहे,जबकि झंडी की कुश्ती में नगला भग के लव कुश विजेता बने।
विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कारों से नवाजा गया।
शुक्रवार को आयोजित दंगल का उद्घाटन समाजसेवी भारत सिंह ने फीता काटकर और पहली कुश्ती ।में पहलवानों के मध्य हाथ।मिलवाकर किया।
इसके बाद शुरू हुई कुश्तियों में अंडावली के विनोद ने गुड्डू जसवंतनगर को, पंकज कोकावली ने हरिदासपुर के सुमन को,फिरोजाबाद के अवतार ने नगला भग के अंकुश को , हरिदासपुर के गगन ने सर्वेश कोकावली को , खां के बाग के विकास ने पंकज कोकावली को हराया , राहुल वघेल कोकावली ने छोटू पहलवान कोठी कैसत को हराया ।जबकि झंडे की कुश्ती में संजय बहादुरपुर में कोठी कैस्थ के सिकंदर को हराया ।
झंडी की कुश्ती में नगला भग के लव कुश ने मोहब्बतपुर के बलराम को हराकर प्रतियोगिता में विजई रहे।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल शरीफ खा तथा अर्जुन सिंह थे। ग्राम प्रधान कोकावली की प्रधान प्रतिनिधि नीरज राजपूत ने प्रतियोगिता का समापन कराया ।इस दौरान चरण सिंह, रोशन, इजराइल, शिशुपाल ,विनय ,बंटी, सतीश आदि मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता