इटावा*। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 14 अगस्त के मौके पर पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल इटावा।में प्रदर्शनी आयोजित हुई, जिसका उद्घाटन ए डी आई ओ ।डॉक्टर मुकेश यादव ने किया।
कालेज प्रबंधक कैलाश चंद यादव ने प्रदर्शनी को आयोजित करने को लेकर बताया कि भारत का विभाजन एक बड़ी अंग्रेजों द्वारा उत्पन्न की गई साजिश भरी वेदना थी। भारतवर्ष को दो टुकड़ों में बांटने की नियोजित योजना का हिस्सा थी। आज के दिन ही देश के दो टुकड़े हुए और लाखों लोगों को इधर से उधर होना पड़ा । उनका परिवार छूटा, लाखों की जानें गई।
मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश ने इस मौके पर बताया कि इसी दर्द को याद करते हुए पिछले साल आजादी की सालगिरह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाएगा। देश के बंटवारे को भुलाया नहीं जा सकता । नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों भाइयों बहनों को विस्थापित होना या जान गवानी पड़ी । विशिस्ट अतिथि डॉ उमेश ने कहा विभाजन के कारण उत्पन्न हिंसा और नासमझी में की गई नफरत से लाखों लोग परेशान हुए और उनकी जाने गई । उनके बलिदान और संघर्ष की याद में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका के तौर पर याद किया जाने का निर्णय लिया है। हम सब इस दिवस पर आपस के जहर को दूर करने , एकता ,सद्भाव , मानव प्रेम की भावना को और मजबूत करने के लिए एकत्रित हो । मौन धारण करने के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं वी शिक्षको की आंखें लगाई गई प्रदर्शनी को देख कालांतर में डूब अश्रुपूरित हो गए।
*वेदव्रत गुप्ता*