Monday , October 28 2024

आजादी का अमृत महोत्सव

इटावा/ चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा में आज आजादी के 76वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवम प्र स पा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री शिवपाल सिंह यादव ने प्रबंध समिति के सदस्यों , प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, उप प्राचार्य डॉ फतेह बहादुर सिंह, मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉअरविंद यादव , एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार, एनसीसी प्रभारी कैप्टन डॉ अजय यादव एवम महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको के साथ ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें लंबे संघर्ष के बाद ये आजादी मिली है और हमे अपनी इस आजादी और तिरंगे के सम्मान को कभी कम नहीं होने देना हैं । उन्होंने एनएसएस के छात्र छात्राओं की समाज सेवा की भूमिका और कार्यों की तारीफ की साथ ही साथ उन्हें प्रेरित भी किया कि युवा आगे आकर समाज के उत्थान में अपना सक्रिय योगदान देने हेतु तत्पर रहें ।।

इस कार्यक्रम के उपरांत समस्त एनएसएस वॉलेंटियर्स अपने अपने अभिग्रहित ग्राम सैफई, हेबरा, गींजा, लरखोर, नगला छबिनाथ में पहुंचे जहां उन्होंने ग्राम प्रधानों , स्कूल ,पंचायत , आंगनबाड़ी के शिक्षक , शिक्षिका , पदाधिकारियों , कर्मचारियों , के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । साथ ही साथ वहा एक मुट्ठी अन्न कार्यक्रम के तहत एकत्र किए गए अन्न को गांव के सबसे गरीब परिवार को भेंट किया ।
इसके साथ ही ब्रक्षारोपण , स्वतंत्रता सेनानी वीर गाथा को भी सुनाया गया ।।

कार्यक्रमों के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने में दिए गए सहयोग के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य , उप प्राचार्य , शिक्षक साथियों , ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों , प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं, ग्रामीणजनो का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ अरविंद यादव एवम प्राध्यापक प्राध्यापिका डॉ नीति , डॉ सरोज यादव , डॉ अजय यादव , डॉ कुसुम यादव , डॉ रमाकांत , डॉ प्रत्युष तिवारी , डॉ आदित्य यादव, डॉ अवनीश कुमार, डॉ अरुण यादव, डॉ भोला सिंह , डॉ के के यादव , डॉ दिलीप यादव, डॉ भास्कराचार्य , डॉ आरती यादव, डॉ जान मोहम्मद, डॉ राजीव , डॉ न्रपेंद्र सिन्हा, डॉ निराला , डॉ हर्ष मौर्य, डॉ प्रमोद सिंह, सहित समस्त संकायों के विभागाध्यक्ष एवम प्राध्यापक प्राध्यापिका उपस्थित रहे एवम हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाए ।।।

धन्यवाद
डॉ नीरज कुमार
कार्यक्रम अधिकारी/ जिला नोडल अधिकारी एनएसएस इटावा