भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और स्टार फुटबॉलर रहे बाइचुंग भूटिया ने फीफा द्वारा भारतीय फुटबॉल पर लगाए गए बैन को बहुत कड़ा फैसला बताया है, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि देश में फुटबॉल को व्यवस्थित करने के यह सही दिशा में लिया गया फैसला है।
भूटिया ने कहा, “बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि फीफा ने भारतीय फुटबॉल पर प्रतिबंध लगा दिया है और साथ ही मुझे लगता है कि भारतीय फुटबॉल पर प्रतिबंध लगाना फीफा का बहुत कठोर फैसला है।”
“लेकिन साथ ही मुझे लगता है कि यह हमारे लिए अपने सिस्टम को सही करने का एक शानदार अवसर है। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि सभी हितधारक – महासंघ, राज्य संघ, एक साथ आएं और व्यवस्था को ठीक करें और हर कोई भारतीय फुटबॉल की बेहतरी के लिए काम करे।”
वर्ल्ड फुटबॉल की सर्वोच्च संचालन संस्था फीफा ने तीसरे पक्ष द्वारा गैर जरूरी दखल का हवाला देकर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को निलंबित कर दिया और उससे 11 से 30 अक्टूबर के बीच होने वाले अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप के मेजबानी अधिकार छीन लिए।