*इटावा* आजादी के अमृत महोत्सव में सुदिति ग्लोबल अकैडमी में 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम व देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति पर अतिथिगण व अभिभावकों को तालियां बजाने पर मजबूर किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक सतीश कुमार ने ध्वजारोहण किया साथ में प्रधानाचार्य कमल कुमार एवं डायरेक्टर मयंक जी उपस्थित रहे तथा राष्ट्रगान हुआ* उसके बाद विद्यालय की छात्रा भूमि पाल द्वारा मां सरस्वती शारदे पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई तदोपरांत गर्ल्स विंग की छात्राओं द्वारा वंदे मातरम गीत, जूनियर छात्रों द्वारा विविधता में एकता नाटक,सीनियर छात्रों द्वारा ग्रुप सॉन्ग हम सब भारतीय हैं तथा प्राइमरी ग्रुप व अन्य छात्रों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर भाषण व नृत्य प्रस्तुत किए गए।इन नन्हे बच्चों की देशभक्तों के प्रति मनमोहक प्रस्तुति देखकर सभी अतिथि गण व अभिभावक गण तालियां बजाने को मजबूर हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संस्था के प्रबंधक सतीश कुमार ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा* कि आज हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं वह हमारे देश के उन शहीदों के बलिदान का ही सुखद परिणाम है कि हम आजादी की खुली हवा में तिरंगे के नीचे झूम रहे हैं तथा स्वतंत्र रूप से खुली हवा में सांस ले रहे हैं।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पूरा देश बहुत उत्साह पूर्वक इस राष्ट्र पर्व को मना रहा है आज देश के खिलाड़ियों ने खेल के क्षेत्र में कई स्वर्ण पदक जीतकर तिरंगे की आन बान और शान का परचम पूरे विश्व में फहराया है।हम सब को भी यह प्रण लेना चाहिए कि हम जिस क्षेत्र में भी रहे देश का नाम सदा रोशन करें साथ ही उन्होंने यह भी कहा* कि प्रारंभिक शिक्षा एक छात्र की नींव है यदि वह मजबूत रहेगी तो छात्र सदैव आगे बढ़ेगा तथा उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया से छात्र मुक्त रहें इससे अतिरिक्त न जुड़ें केवल अपनी शैक्षिक ज्ञान की प्राप्ति के लिए ही प्रयोग में लाएं क्योंकि आज नेटवर्किंग उस पूतना की तरह है जो झूठे ममत्व से बच्चों में जहर पिलाने का काम कर रही है अतः आप सभी इनसे दूर रहकर ही एक सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल कुमार* ने भी देश के अमर बलिदानों चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह,महात्मा गांधी,सुभाष चंद्र बोस आदि क्रांतिकारियों के बलिदानों को याद करते हुए कहा आज देश प्रेम का दिवस है राष्ट्र भावना व आपसी सौहार्द बढ़ाने का दिवस है आइए हम सब मिलकर यह शपथ लें अपने देश के सम्मान पर कभी आंच नहीं आने देंगे।हमें पढ़ाई के साथ साथ अपने देश का 75 वर्षों का स्वर्णिम इतिहास भी अवश्य पढ़ना चाहिए।अंत में उन्होंने सभी प्रस्तुतीकरण करने वाले छात्र- छात्राओं व अभिभावक गण व सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुषमा चौहान ने किया* एवं समस्त रंगारंग कार्यक्रमों व नृत्य को तैयार कराने में संगीत अध्यापक मृदुल शर्मा, अध्यापिका रिचा यादव,विनीता दुबे तुलसी टंडन आदि शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर* सीनियर कोऑर्डिनेटर अभिषेक मिश्रा,गर्ल्स विंग एचएम श्रीमती सिंपल त्रिपाठी, एचएम अरविंद पाल,श्रीमती अंशु दीक्षित,श्रीमती साहीन,श्रीमती कंचन, अशोक यादव व अर्जुन सहित समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।