Monday , November 25 2024

रूस से कम दाम पर तेल खरीद रहे भारत ने अमेरिका को सुनाई दो टूक कहा-“लोगों की इनकम इतनी नहीं…”

यूक्रेन पर हमले के बाद से अमेरिका और यूरोपीय देशों ने रूस पर कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं. ऐसे में अमेरिका के दबाव के बावजूद भारत लगातार रूस से कम दाम पर तेल खरीद रहा है.विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि रूस से तेल खरीदने के भारत के फैसले की अमेरिका और दुनिया के अन्य देश भले ही सराहना न करें, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है”

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रूस से कच्चा तेल खरीदने की वजह स्पष्ट की है. उनका कहना है कि रूस से कच्चा तेल आयात करने को लेकर भारत सरकार का रुख बहुत ही ईमानदारी भरा रहा है.जयशंकर ने भारतीय समुदाय के साथ मुलाकात के दौरान यूक्रेन एवं रूस के मध्य जारी युद्ध के बीच, रूस से कम दाम पर तेल खरीदने के भारत के फैसले का बचाव किया

जयशंकर ने  कहा कि भारत के कई आपूर्तिकर्ताओं ने अब यूरोप को आपूर्ति करना शुरू कर दिया है, जो रूस से कम तेल खरीद रहा है।जयशंकर ने कहा, मेरे देश की प्रति व्यक्ति आय 2000 डॉलर है. ये लोग इतना महंगा तेल नहीं खरीद सकते इसलिए यह मेरा नैतिक कर्तव्य है कि मैं अपने देश के लोगों के लिए बेस्ट डील कर सकूं.