Friday , November 22 2024

भरथना,अन्हैया नदी में फसी जलमंजनी किसान की बनी दुश्मन*

*अन्हैया नदी में फसी जलमंजनी किसान की बनी दुश्मन*

● नदी के पुल में फसी जलमंजनी,

● किसानों की फसलें हुईं जलमग्न,

भरथना,इटावा। भरथना तहसील क्षेत्र के ग्राम तिलिया कटहरा निबासी ओम प्रताप सिंह बंटू ने भरथना के उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी को सौंपे एक प्रार्थना पत्र में अवगत कराया है कि ग्रामीण क्षेत्र से गुजरी अन्हैया नदी में अचानक जलमंजनी हरी घास के जम जाने और नदी के कई पुलों में उक्त जलमंजनी खास के फस जाने के कारण अन्हैया नदी के पानी का बहाव थम गया है। जिसके कारण उक्त नदी में ठहरा पानी आस-पास के इलाके में जल भराव की स्थिति उतपन्न कर रहा है। साथ ही नदी में ठहरे हुए पानी ने अब अपना रुख किसानों की कृषि भूमि की ओर र्कर लिया है जिसके कारण किसानों की हजारों एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो गई है। और कृषि भूमि में जमी खड़ी फसलें लगातार पानी मे डूबे रहने से नष्ट होती जा रहीं हैं।


किसान ओम प्रताप सिंह बंटू ने बताया कि उनके गांव तिलिया कटहरा के समीप ग्राम सैंफी,दासीपुर, वहारपुर आदि स्थानों पर बने अन्हैया नदी के पुलों में जलमंजनी व बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पुल के नीचे फसे ईंट-पत्थर पानी के वहाव को रोक लगाए हुए हैं। जिसके कारण अन्हैया नदी का पानी चारों ओर फैल रहा है,और हजारों एकड़ किसानों की कृषि भूमि को जलमग्न कर चुका है। जिसके कारण किसानों की जमी खड़ी फसलें नष्ट होती जा रहीं है।
किसान बंटू के अनुसार समय रहते यदि अन्हैया नदी के पुलों में फसी जलमंजनी को नही हटाया गया तो दर्जनों किसानों की हजारों एकड़ फसलें नष्ट होजाने से किसान भुखमरी की कगार पर पहुँच जाएंगे।
उक्त प्रार्थना पत्र का अवलोकन कर समस्या के निस्तारण हेतु भरथना के उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी ने सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिए हैं कि मौका मुआयना कर किसानों की समस्या को तत्काल निस्तारण किया जाये।