Friday , November 22 2024

जनपद इटावा में पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान के साथ विधिवत किया समापन

जनपद इटावा में पुलिस बैंड ने राष्ट्र गान के साथ विधिवत समापन किया आजादी के अम्रत महोत्सव का, पुलिस लाइन में एस एस पी समेत तमाम पुलिस अधिकारी रहे समापन समारोह में,उत्कृष्ट कार्य करने बाले पुलिसकर्मियों को एस एस पी ने सपत्नीक किया सम्मानित।

बीओ-पुलिस विभाग ने आजादी के अमृत महोत्सव का विधिवत समापन किया ,पुलिस विभाग की तरफ से आजादी के 75 वे वर्ष का समापन 17 अगस्त को पुलिस लाइन में किया गया इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह सपत्नीक कार्यक्रम में पहुँचे और राष्ट्रगान के वक्त कंधे पर तिरंगे को रखकर राष्ट्रगान में सम्लित हुए ,राष्ट्रगान के पश्चात तिरंगे को समाली देने के बाद ससम्मान तिरंगे को उतारा गया ,मीडिया से बात करते हुए एस एस पी ने कहा कि आज समस्त पुलिसकर्मियों ने भारत माता के सामने शपथ ली है कि देश की अस्मिता के लिए हम अपनी जान को कुर्बान करने में पीछे नही रहेंगे और हम ये अपेक्षा रखते है कि जीते जी हमारे हाथ मे तिरंगा हो और मरने के बाद भी हमारा शरीर तिरंगे में ही लिपटा हो जय प्रकाश सिंह का ये भी कहना था कि हम भारत की अस्मिता की रक्षा के लिए हमेसा तत्पर रहे क्योकि हमारा पुलिसबल एशिया का सबसे बड़ा पुलिसबल है