Saturday , November 23 2024

फिरोजाबाद ईओ ने कार्य में लापरवाही पर तीन सुपरवाइजरों को थमाये नोटिस

नरेन्द्र वर्मा
शिकोहाबाद। अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार ने शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ सफाई तथा एंटीलार्वा का छिड़काव कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले तीन सुपरवाइजरों को नोटिस भेज कर उनसे जवाब मांगा है। ईओ ने सभी कर्मचारियों को हिदायत दी है कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस दौरान खाली प्लाट स्वामियों के खिलाफ भी नोटिस भेजे हैं।

संचारी रोग और वायरल फीवर के साथ बढ़ती मौतों के आंकड़ों ने प्रशासन को हिला कर रख दिया है। प्रशासन रोकथाम के लिए पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इसी श्रृंखला में शुक्रवार को ईओ अवधेश कुमार ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर पालिका द्वारा कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खुद खड़े होकर कार्य कराये। गंगानगर बाईपास रोड, आदित्यपुरम, मुकेश कुमार सक्सेना के मकान के पास, यदुवंश नगर 16 फुटा रोड, विराट पैलेस के सामने मलखानपुर मोड़ के पास लालावाली गली व अन्य खाली प्लाटों तथा जलभराव वाले स्थानों पर उन्होंने एंटीलार्वा का छिड़काव कराया। इसके साथ ही ब्लीच पाउडर डलवाया। खाली प्लाट स्वामियों को भी नोटिस भेजे गये हैं। निरीक्षण के दौरान नानक चंद्र कश्यप, फिरोज खांन, शशिकपूर, अमन, राहुल प्रकाश आदि अपने कार्य में मुस्तैद मिले। कार्य में लापरवाही बरतने पर ईओ ने सुपरवाइजर और प्रभारी सुपरवाइजर राजकुमार,सुनील और सुरेन्द्र को नोटिस भेजा है।