*चकरनगर,इटावा।जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने बृहस्पतिवार को चकरनगर तहसील क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित इलाकों व संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।*
*जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने चकरनगर क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय तहसील प्रशासन को साथ में लेकर चंबल क्षेत्र में चल रहे बाढ़ के हालातों को मद्देनजर रखते हुए हरौली बहादुरपुर,चकरपुरा,नींम डांणा,पथर्रा,गढा़ कास्दा,महुआ सूंडा आदि प्रभावित गांवों का दौरा कर जानकारी हासिल की ताकि किसी भी भावी बाढ़ की विभीषिका से निपटा जा सके, क्योंकि गत वर्ष चंबल का इतना बड़ा उफान था,चंबल और यमुना एक दूसरे को चुनौती देते हुए आगे बढ़ रहीं थीं जिससे चकरनगर तहसील के यमुना और चंबल के किनारे बसे गांवों का हाल बद से बदतर हो गया था। इन सारे हालातों के मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन पूर्ण रूप से अलर्ट मूड में है।उच्चाधिकारियों का मानना है कि 122 मीटर तक ही चंबल का जल स्तर विस्तार कर पाएगा।उसके बाद अब बढ़ने की आगे कोई संभावना फिलहाल नजर नहीं आ रही है। इस दौरान एडीएम जय प्रकाश, एसडीएम चकरनगर मलखान सिंह तहसीलदार श्रीराम यादव,पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ व थाना प्रभारी निरीक्षक भरेह गोविंद हरि वर्मा सहित तमाम स्टाफ साथ में मौजूद रहा।*