जसवंतनगर/इटावा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर लुधपुरा स्थित प्रियांशी संस्कार वैली स्कूल का प्रांगण उस समय कृष्णमय हो गया जब विद्यालय के नन्हे छात्रों ने कृष्ण वेश में विद्यालय में प्रवेश किया। विद्यालय के छात्रों ने दही – हाँडी का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर सभी के मन को मानों गोकुल धाम की यात्रा करा दी हो। सभी ने बाल कृष्ण स्वरूप का भरपूर आनन्द लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक अरुण दुबे ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का महत्व समझाते हुये बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई लीलाओं की खुले दिल से सराहना की और कहा कि विद्यालय बच्चों का केवल शैक्षणिक विकास ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक, संस्कारित, शारीरिक सभी प्रकार से विकास करने के लिए सदर तत्पर रहता है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या कविता दुबे ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्कूल के सभी बच्चों को चॉकलेट वितरित की।