Friday , November 22 2024

शिक्षा विभाग के आदेशों के बावजूद शिक्षक विद्यालय के समय में ही कोचिंग सेंटर खोल कर छात्र छात्राओं को कोचिंग पढ़ा रहे

बकेवर (इटावा)/कस्बा बकेवर स्थित नगर के चारों मार्ग पर डेढ दर्जन से अधिक कोचिंग सेन्टर संचालित है। जिसमें लगभग बगैर रजिस्ट्रेशन के अधिकतर अवैध रूप से कोचिंग संचालकों द्वारा कोचिंग सेंटर का संचालन जोरों से फल फूल रहा है। शिक्षा विभाग के आदेशों के बावजूद शिक्षक विद्यालय के समय में ही कोचिंग सेंटर खोल कर छात्र छात्राओं को कोचिंग पढ़ा रहे हैं।*
    ‌‌‌‌‌  👉 वहीं प्राइवेट विद्यालयों में अभिभावकों द्वारा दी जा रही शुल्क का आलम बढ़ चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में छात्र छात्राएं विद्यालय की शिक्षा के बजाय कोचिंग सेंटरों में पढ़ने को मजबूर है।
         👉जबकि शिक्षा विभाग द्वारा बगैर रजिस्ट्रेशन संचालित कोचिंग सेंटर पर अभी तक कार्यवाही नहीं हो सकी।जिससे कोचिंग सेंटर संचालकों के निडर होकर हौसले बुलंद हैं। वहीं संचालकों द्वारा शिक्षा विभाग को लाखों का चूना लगाया जा रहा है।
इस संबंध में शिक्षा अधिकारी राजू राणा से फोन के माध्यम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभियान चलाकर बगैर रजिस्ट्रेशन कोचिंग सेंटर संचालकों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही की जाएगी और विद्यालय के समय कोई भी कोचिंग सेंटर संचालित नहीं रहेगा।

*राहुल तिवारी बकेवर*