मथुरा से अजय ठाकुर
सौंख। बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा जनपद गोरखपुर में आयोजित शैक्षिक गुणवत्ता सेमीनार व एडूलीडर्स सम्मान समोराह में गोवर्धन के प्राथमिक विद्यालय नगला छिंगा के प्रधानाध्यापक को सम्मानित किया गया। यह सम्मान बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश चंद्र दुबे ने प्रदेश के 75 जनपदों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को गोरखपुर में गुरूवार को दिए। इस सम्मान के लिए मथुरा जनपद से नरेंद्र तिवारी का चयन हुआ था। प्रधानाध्यापक नरेंद्र तिवारी को विशिष्ट शिक्षक एडुलीडर्स सम्मान 2021 से नवाजा गया। नरेंद्र तिवारी ने कोरोना काल में बच्चों की इम्युनिटी पावर बढ़ाने को योग की शिक्षा वाट्सएप गु्रप के माध्यम से दी थी। और बच्चों की शिक्षा को सुचारू करने, मिशन कायाकल्प में कोरोना काल में बच्चों को योग की शिक्षा इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दी। मिशन कायाकल्प के तहत बच्चों को एक नई शिक्षानीति के बारे में जानकारी दी गई। इससे शिक्षक समाज में खुशी की लहर है। इस बारे में शिक्षक नरेंद्र तिवारी का कहना है कि मेरे द्वारा बच्चों की शिक्षा ग्रहण कराने और कोरोनाकाल में एडुलीडर्स गु्रप की ओर से संचालित हो रहे गु्रपों को दिशा-निर्देश करना। इस दौरान कार्यक्रम में राज्य पुरस्कार से सम्मानित नीरज मथुरिया, सुनीता गुप्ता, दिव्या मिश्रा को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
—————————