Wednesday , October 30 2024

हाईवे पर दिव्यांग दंपत्ति को बाइक सवार बदमाशों ने लूटा

जसवंतनगर (इटावा): थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेसनल हाईवे पर देर रात बच्चे की दवा लेने इटावा जा रहे दिव्यांग दंपत्ति को बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल व नगदी लूट लें गए। पुलिस जाँच में जुट गई है।

घटना का विवरण नगला कुआँ निवासी राजकुमार पुत्र सोनपाल कैंस्त में एक किराये के मकान रहते है रात्रि करीब 11 बजे के आसपास उनके एक वर्षीय बच्चे की अचानक तबियत खराब हो गई जिसे अपनी अटैचमेंट स्कूटी से दिव्यांग दंपत्ति घर से इटावा में निजी अस्पताल में इलाज के लिए जा रहे थे तभी जैसे ही हाईवे स्थित सागर ढाबा निकले ही थे कि पीछे से आ रहे दो बाइक सवारों ने अपनी बाइक की लाइट बंद कर के उन्हें रोक लिया उसमे से एक बाइक सवार ने ऊपर जेब में रखे ओप्पो A53 व पांच हजार रूपये से अधिक नगदी निकालकर इटावा की तरफ भाग निकले जबकि पीड़ित दंपत्ति पैरों से दिव्यांग है।
इस तरह की बारदात को बदमाश क्षेत्र में खुलेआम अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को खुले आम चुनौती दें रहा है।..

पत्रकार सुशील कान्त
जिला ब्यूरोचीफ इटावा