कंचौसी,औरैया।* कंचौसी औरैया रोड स्थित डाल्स डिलाइट पब्लिक स्कूल में सभी बच्चों ने जन्माष्टमी के त्योहार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। स्कूल प्रबंधक दीपक राठौर ने कहा कि पौराणिक कहानियों पर आधारित कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को नैतिक मूल्यों के बारे में जानकारी होती है। स्कूल के बच्चे राधा-कृष्ण की वेशभूषाओं में सज कर स्कूल पहुंचे। भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़ी विभिन्न तरह की झांकियां पेश की गई। इसमें कृष्ण जन्म, शेषनाग, वासुदेव कारावास, कंस वध जैसे दृश्य पेश कि गए। बच्चों की मटकी फोड़ एक्टिविटी भी करवाई गई।भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के बच्चे पारंपरिक परिधानों में सज कर पहुंचे। वो कृष्णा है कि धुनों पर स्कूल के बच्चों ने डांस किया। स्कूल के लड़कों ने दही हांडी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता के लिए खास मटकी तैयार की गई थी। जिसे बच्चो ने अपने टीचर्स के साथ मिलकर तैयार किया। स्कूल के बच्चे राधा, कृष्ण, मीरा, सुदामा की ड्रेसेस में सज कर पहुंचे। स्कूल को वृंदावन की तरह की सजाया गया था। गोपियां बन कर आई बच्चियों ने वो किसना है,गाने पर डांस किया। इसमें यश पाण्डेय, वेशनवी पाण्डेय, प्रांशु,दिग्विजय आर्चीराठौर,आर्यन,कीर्ति,प्रियांशु,आर्यन, नवतेश् यादव,लव अवस्थी, राधिका,वर्षा प्रकर्ति तिवारी, निशांत केशव शामिल रही। बच्चों ने झूले का भी आनंद लिया।बच्चों ने श्री कृष्ण को झुलाया झूला कृष्ण, राधा गोपियों की वेशभूषा में सज कर पहुंचे। बच्चों ने रंगारंग कल्चरल कार्यक्रम पेश कर सभी का मनोरंजन किया। बच्चों ने दही हांडी एक्टिविटी में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। स्कूल मैनेजमेंट की ओर से आरती का आयोजन किया गया। इसके बाद सभी ने श्री कृष्ण को झूला झुलाया। स्कूल की प्रधानाचार्या रंजना ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बच्चों को सही सोच श्री कृष्ण के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया, स्कूल में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। स्कूल को खूबसूरत ढंग से कान्हा, गोपियां, यशोदा मइया, राधा अन्य चीजों से सजाया गया था। स्कूल के बच्चे जन्माष्टमी मनाने के लिए पारंपरिक वेशभूषा में सज कर पहुंचे। बच्चों ने कान्हा के गानों पर जमकर डांस किया। बच्चों ने टीचर्स के साथ मिलकर आरती की। इसके बाद लड्डू गोपाल को झूला भी झुलाया स्कूल में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया। स्कूल को खूबसूरत ढंग से सजाया गया था। इस मौके पर फैंसी ड्रेस कंपीटिशन का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चे कान्हा, राधा, सुदामा, गोपियों की वेशभूषा में सज कर आए। बच्चों ने झांकियों के जरिए श्री कृष्ण के जीवन के बारे में बताया। स्कूल के डाइरेक्टर रामू तिवारी ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता