Friday , November 22 2024

कालोनी वासी  गंदा व बदबूदार पानी पीने के लिए हुए मजबूर 

लखनऊ/ वृन्दावन कालोनी सेक्टर 5 ई /१ से लेकर सेक्टर 5 ई/5 तक  कालोनी वासी  गंदा व बदबूदार पानी पीने के लिए हुए मजबूर  ।

दो दिन से  काफी गंदा एवं बदबूदार पानी  पी रहे है कालोनी वासी , इससे पहले कई बार शिकायत की गयी परन्तु जल कल विभाग कोई ध्यान नही दे रहा है , कालोनी वासीयो का पेट खराब हो रहा है , छोटे बच्चे भी वही पानी पीने के लिए है मजबूर ॥

यह मामला नगर निगम जोन 8 वृन्दावन कालोनी तेलीबाग का है ॥