Friday , November 22 2024

मतदाता सूची से आधार कार्ड लिंक करने के अभियान के तहत लगाए कैम्प

भरथना/नगर क्षेत्र अंतर्गत बीआरसी भवन के मतदान केंद्र पर रविवार को पोलिंग बूथ संख्या 43 व 44 पर मतदाता सूची से आधार कार्ड लिंक करने के अभियान के तहत लगाए कैम्प में सांड की दहशत से ड्यूटी पर तैनात बीएलओ पंकज चौहान व सुमित सहित मतदाता भी भयभीत बने रहे,सांड से बचने के लिए ड्यूटी पर तैनात बीएलओ ने चेनल बंद कर पालिका कर्मियों को सूचना देकर डंडा व पानी से सांड को हटाए जाने का प्रयास करते रहे,लगभग आधा घंटे के बाद सांड तो हट गया मगर परिसर के आसपास रहने से मतदाता बचते बचाते आते-जाते रहे।बताते चले एक दिन पहले भी इसी सांड द्वारा बीआरसी परिसर में घुसकर उत्पात मचाया था।

बीएलओ ने बताया कि अब तक पोलिंग बूथ 44 पर सात मतदाताओं ने आधार लिंक के लिए प्रपत्र दिए है,साथ तीन नए मतदाताओ ने अभिलेख जमा कराए है,पोलिंग बूथ 43 पर कोई मतदाता नही पहुचा,आधार कार्ड लिंक करने के लिए गरुणा एप्प का सर्वर डाउन रहने से परेशानी आ रही है।

इसके अलावा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मतदान केंद्र के पोलिंग बूथ 37 के बीएलओ पवन पोरवाल ने बताया कि 18 मतदाताओ के आधार कार्ड लिंक करने के लिए प्रपत्र जमा कराए गए, पांच नए मतदाताओं ने भी अभिलेख जमा किए है। पोलिंग बूथ 36 के बीएलओ प्रमोद कुमार के अनुसार पांच मतदाता वोटर सूची से आधार लिंक कराने के लिए आए।