Sunday , November 24 2024

कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 30 किलोग्राम ड्रग जब्त, जिम्बाब्वे से आ रहा था यात्री

केरल के कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षाकर्मियों ने एक यात्री के पास से 60 करोड़ रुपये मूल्य की 30 किलोग्राम नशीली दवाएं जब्त की हैं।आरोपी पलक्कड़ का रहने वाला है और उसे नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया गया है.

एनसीबी मुंबई ने कई राज्यों में संचालित कोडीन आधारित कफ सिरप की अवैध तस्करी से जुड़े एक अंतरराज्यीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रावई के दौरान 50 लाख रुपये की कुल 13,248 अवैध सीबीसीएस बोतलें जब्त की गईं और एक सरगना सहित 5 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.दवा में मेथा क्विनॉल पाया गया आरोपी पलक्कड़ का रहने वाला है अभी नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया गया है.

आरोपी की पहचान मुरलीधरन नायर के रूप में हुई, जो जिम्बाब्वे से दोहा होते हुए कोच्चि पहुंचा था। कोच्चि से दिल्ली के लिए एयर एशिया की फ्लाइट में सवार होते ही उनके सामान की जांच की जा रही थी। सीआईएएल के सुरक्षा विभाग को अत्याधुनिक ‘3डी एमआरआई’ स्कैनिंग मशीन से बैग में छिपा हुआ पदार्थ मिला।