Sunday , September 22 2024

मतदेय स्थल सूची वेबसाइट डी.ई.ओ. पोर्टल पर उपलब्ध

इटावा।* अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश ने जन साधारण एवं समस्त अध्यक्ष/मंत्री, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल,राष्ट्रीय/राज्यीय जनपद इटावा को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद में समाविष्ट 199- जसवन्तनगर, 200- इटावा एवं 201- भरथना (अ.जा.) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्तावों के मतदेय स्थल सूचियों का विधिवत आलेख्य प्रकाशन करा दिया गया है।

*आलेख्य प्रकाशित मतदेय स्थल सूची* जिला निर्वाचन कार्यालय एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसील कार्यालयों एवं जनपद की वेबसाइट डी.ई.ओ.पोर्टल पर जनसामान्य के अवलोकनार्थ निःशुल्क उपलब्ध है।उक्त के सम्बन्ध में यदि किसी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री एवं जनसामान्य को कोई आपत्ति/सुझाव हो तो लिखित रूप में दिनांक 29.08.2022 को पूर्वान्ह 11.00 बजे तक अनिवार्य रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय इटावा में प्रस्तुत कर सकते हैं।