Friday , November 15 2024

मदन हॉस्पिटल में हुआ 85 साल के बुजुर्ग के तीन माह पूर्व टूटे कूल्हे का सफल ऑपरेशन

*इटावा*। शिक्षा जगत की सफलता के बाद चिकिस्ता जगत में भी प्रवेश करने के बाद एसएमजीआई द्वारा संचालित मल्टीस्पेशिएलिटी होस्पिटल के रूप में स्थापित कांधनी स्थित मदन हॉस्पिटल से कल एक बड़ी अच्छी खबर आई । जिसके अनुसार इटावा जनपद निवासी बुजुर्ग किशन लाल जो कि मढ़ैया ख्यालीराम नौरंगाबाद निवासी चन्दर होटल वालो के पिता जी है जिनकी उम्र इस समय 85 वर्ष की है जिनका उनके घर मे ही पैर फिसलने से गिरकर कूल्हा फ्रेक्चर होकर टूट गया था। जिसे परिजनों ने कई जगह दिखाया लेकिन शरीर मे खून की कमी व उम्र ज्यादा होने व लगातार लेटे रहने से पीठ में घाव होने के कारण जनपद में सभी जगह डॉक्टर्स ने एडमिट करने से मना करने से मना किया तब जब उन्हें कहीं कोई रास्ता नही मिला तब अंततः परिजन अपने बुजुर्ग पिता को लेकर मदन हॉस्पिटल आये जिसके बाद उनके सभी जरूरी परीक्षण करने के उपरांत टूटे कूल्हे के जटिल ऑपरेशन ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ विकास यादव व उनकी सहयोगी टीम की देखरेख में किया गया।                             ऑपरेशन की टीम का नेतृत्व कर रहे मदन हॉस्पिटल के चेयरमैन ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ विकास यादव जो कि, इससे पहले भी रिम्स सैफई यूपीयूएमएस में भी सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन के रूप में कार्य कर चुके है ने मीडिया वार्ता में बताया कि, विषम परिस्थितियों में भी यह विशेष जटिल ऑपरेशन जो कि असम्भव लग रहा था बिल्कुल 100% सफल रहा है। इसके लिए में अपने हॉस्पिटल की पूरी टीम को बधाई देता हूँ। विदित हो कि, जनपद में कांधनी स्थित मल्टीस्पेशलिटी मदन हॉस्पिटल में मात्र 1 रुपये का ही पर्चा बनाया जाता है अस्पताल में जच्चा बच्चा केयर यूनिट के साथ ही किडनी स्टोन, हार्निया, अपेंडिक्स, गॉलब्लेडर सहित सभी रोगों का सफल इलाज विशेष चिकित्सको द्वारा किया जा रहा है। इसी के साथ गम्भीर स्थिति में मरीज को अन्य जगह से लाने के लिये हॉस्पिटल के पास अपनी आईसीयू वेंटिलेटर एम्बुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध है।